शहर कोतवाली :आजमगढ़ : शहर के खत्रीटोला मोहल्ले में शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे 19 वर्षीया युवती संदिग्ध हालत में आग लगने से बुरी तरह झुलस गयी । उसकी चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शहर के मुख्य चौक के पास कुर्मीटोला मोहल्ला निवासिनी 19 वर्षीया जीनत पुत्री तनवीर शनिवार की शाम को घर से गायब थी , देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने बाजार में ही होने की आशंका पर उसे चौक क्षेत्र में तलाश की। मगर वह कहीं पर नजर नहीं आई। घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर खत्रीटोला मोहल्ले की एक गली में रात लगभग साढ़े 10 बजे वह आग की लपटों से घिरी शोर मचाते नजर आयी। आवाज सुन कर आस-पास के लोग घरों से निकल आए। उसे पकड़ कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया और उसके चाचा शोएब द्वारा 108 एम्बुलेंस से उसे सदर अस्पताल में भर्ती काय गया । चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है और वह 70 प्रतिशत झुलसी है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसी युवती का रात में ही बयान लिया गया था। उसकी दीमागी हालत ठीक नहीं है। परिजन उसका इलाज कर रहे थे। सम्भवतः उसने घर से कुछ दूर जाकर खुद को आग लगा लिया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment