.

.

.

.
.

भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल अटल जी को नमन किया

आजमगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओ व फ्लेक्स कोचिंग सेंटर सिधारी के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर कर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे, वो बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने 3 बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी सम्हाली थी उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि उसका वर्णन नही किया जा सकता, पूरे भारत में उनके निधन पर शोक की लहर है,आज़मगढ़ से भी उनका विशेष लगाव था वो तीन बार आज़मगढ़ आये थे। अहंकार,गर्व आदि से वो कोसो दूर थे। उनके निधन पर सभी छात्र -छात्राओं, कार्यकर्ताओं व देश की जनता में में शोक की लहर है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक सामान्य राजनेता नही थे, दलगत राजनीति से उनका व्यक्तित्व बहुत ऊपर थी, पूरी दुनिया में उन्हीने भारत देश की मजबूती दो दिखाया था।
फ्लेक्स कोचिंग सेंटर के निदेशक शशांक तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जी भारतीय राजनीति में सबसे लंबे समय तक चमकने वाले ध्रुव तारे थे, भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है, देश के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है। कैंडिल मार्च सिधारी हाइडिल चौराहे से शुरू होकर ,सिधारी पुल होते हुए ,ठंडी सड़क होते हुए, सिविल लाइन चौराहे पर दीनदयाल जी की प्रतिमा पर समाप्त हुई।
लोगो ने इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें, जब तक सूरज चाँद रहेगा, अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रहेगा का गगनचुंबी नारे लगाकर व उनकी चित्र के सामने कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दिलीप कुमार तिवारी, अनिल तिवारी, राहुल सिंह,राकेश पाण्डेय,अमित सिंह,अब्बास अहमद, वीके राय, अमन श्रीवास्तव, संदीप भारद्वाज, तुषार,अंकित, देवेंद्र, प्रीति,  पिंकी, उमा, अर्चना, सलोनी व सैकड़ो छात्र- छात्राए व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment