.

विश्वविद्यालय के लिए निकली बाइक रैली का जनजन ने किया समर्थन

आजमगढ़। राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आज़मगढ़ के छात्रों ने गुरूवार को सड़कों पर पसीना बहाया। गुरूवार को बेलइसा सब्जी मंडी से निकले बाइक जुलूस में छात्रों के जोश ने विश्वविद्यालय की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा का ज़ोरदार नारा बुलंद किया। इस दौरान जुलूस में छात्रों का उत्साह चरम पर रहा। जुलूस पहाड़पुर, हर्रा की चुंगी, दलालघाट होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर ख़त्म हुआ और अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व वीके गुप्ता को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विश्वविद्यालय की मांग को प्रमुखता से शासन तक पहुंचाने की बात कही।
जुलूस का नेतृत्व जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र नेताओं ने किया जिनमे जुलूस प्रभारी बालमुकुंद सिंह, चंडेश्वर कालेज छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, रवि सिंह, छात्र नेता बादल सिंह, सौरभ गुप्ता सन्नी, संजय गुप्ता शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता सौरभ सिंह परमार, सौरभ सिंह उकरौडा, संजीव सिंह, शुभम सिंह, डीएवी कालेज के छात्र नेता हरिशंकर सिंह हिन्दू, ऋषभ राय, शिवम श्रीवास्तव, विकास यादव ने किया।
जुलूस के समापन पर अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र सिंह ने छात्रों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए प्रदेश सरकार से आज़मगढ़ में शीघ्र राज्य आवासीय विवि देने की अपील की।
जुलूस में विश्वविद्यालय अभियान के जिला संयोजक डा प्रवेश सिंह, राकेश गांधी, तुषार राय, सौरभ सिंह, संजीवन सिंह, सीबी गुप्ता, गोविंदा, शिव बोधन उपाध्याय, डा सुजीत भूषण, डा मनिंदर सिंह, डा शिवानंद यादव, अरुण पाण्डेय, डा ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, डा सर्वेश, डा इन्द्रजीत, डा कौशल, एस के सिंह, डा राजीव त्रिपाठी, रोहित यादव, रमेश मौर्या, विनय पासवान आदि सम्मिलित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment