आजमगढ़ :बुधवार को हर्रा की चुंगी स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक, आज़मगढ़ में 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था परिसर में प्रधानाचार्य श्री इफ़्तेख़ार अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया , संस्था परिसर स्थित सेमिनार हाल में छात्र दृ छात्राओ को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस से जुडी बाते छात्र - छात्राओ को बताई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने संस्था परिसर में वृक्षारोपण कर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की , संस्था परिसर में इस अवसर पर समस्त स्टाफ और छात्र -छात्राओ ने पुरे दिन भारी संख्या में वृक्ष लगाये। वृक्षारोपण के इस अवसर पर प्रधानाचार्य इफ़्तेख़ार अहमद ने छात्र -छात्राओ को वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण के अनेको फायदे बताये। उक्त अवसर पर श्रीमती श्रुति सिंह,श्री पुनीत कुमार पाण्डेय, कु. खुशबू गुप्ता, प्रेमानन्द्र पटेल, संतोष कुमार, अरविन्द यादव, प्रीतकमल, बी०एस०पाण्डेय, खरपत्तु राम, नित्यानन्द यादव, राजनरायण प्रसाद,रमेश प्रजापति, सैमुल्लाह अंसारी, श्याम लाल, गुलाब सिंह,ओम प्रकाश सिंह, गुलाम यजदानी, रामनगीना सिंह, कुलभूषण सिंह, अंशुमान, दुलारेराम, संजय, राजू मौर्य, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश, विश्वनाथ मिश्रा, पारसनाथ, संदीप, आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment