अमिलो/आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन का सच जानने तथा पालीथिन के उपयोग और उसके क्रय, विक्रय पर तत्काल रोक लगाने,क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने व सफाई के प्रति लोगों में चेतना की अलख जगाने शनिवार को प्रात: 7 बजे पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह मुहल्ला अलीनगर के घरों पर पहुंचकर क्षेत्र में साफ सफाई बनाये रखने की लिए जागरूक किया। साथ ही अधिशासी अधिकारी को लगातार क्षेत्र भ्रम्रण कर लोगों को सफाई रखने हेतु जागरूक करते रहने की हिदायत देते हुए कहा कि प्रतिदिन अभियान चलाया जाए और जनता के बीच पहुंचकर उन्हें गुलाब देकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाए। प्रधानमंत्री की महत्वकांशी योजना स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लाने तथा पूरे प्रदेश को ओडीएफ घोषित करने के लिए शासन प्रशासन के लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाने के साथ ही देश के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदायिक,सार्वजनिक शौचालयों का अभियान चलाकर निर्माण कराया जारहा है और साथ क्षेत्र के समस्त नगर निगमों, नगरपालिकाओं,नगर पंचायतों में लोगों को शौचालय बनवाने के लिए दो किस्तों में आठ हजार रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बारह हजार रुपये अनुदान के रूप में देकर सरकार करोड़ों का धन भी खर्च कर रही है ताकि 31अगस्त तक पूरे देश को ओडीएफ घोषित किया जासके। इसी क्रम में शनिवार को प्रात: लगभग सात बजे नगरपालिका क्षेत्र के मुहल्ला अलीनगर में पहुंचे और साफ सफाई का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल ने कहा कि खुले में शौच हरगिज न करें और पालीथिन का उपयोग बन्द करदें अन्यथा कठोर दण्डनात्मक कार्यवाई तय है। उन्होंने कहा कि यदि 15 अगस्त के बाद खुले में कोई भी शौच करता पाया गया तो सीधे एफआईआर की कार्यवाई नपा प्रशासन करेगा साथ ही 500 रुपये जुमार्ना वसूल करेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी मजीद अंसारी, राजस्व निरीक्षक विनय सिंह, गुलाब यादव, कानूनगो मदन राम, अमरदीप, पालिका कर्मचारी रागिब मसऊद,राजन चौधरी, वीरेन्द्र सिंह,रामबचन सभासद मुहम्मद जावेद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment