आजमगढ़ : एक पेड़ सौ वृक्ष समान मानने वाली भारतीय परम्परा की वाहक अभया महिला सेवा संस्थान की महिलाओं ने स्वच्छ आज़मगढ एवं तमसा बचाओ अभियान के तहत तमसा तट पर शाही पुल से लेकर नरौली पुल तक वृक्षारोपण किया।संस्था की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि हम अपने पौराणिक, ऐतिहासिक एवं साहित्यिक धरती को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर सोनी पाण्डेय ने कहा कि जब तक महिलाएं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध नहीं होगीं प्रकृति को बचाना सम्भव नहीं। संस्था की महामंत्री डॉक्टर इन्दू ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्य संध्या राय,मंजू श्रीवास्तव, एवं सक्रिय सदस्य सिमी, वंदना शाह, अलका श्रीवास्तव, गंगा मिश्रा ,कंचन यादव,पूनम श्रीवास्तव, श्वेता सिंह,रूपम गुप्ता,सारिका सिंह,अनीता सिंह आदि ने वृक्षारोपण किया तथा तमसा बचाओ अभियान के सभी पदाधिकारियों प्रवीण सिंह,मुन्नू सिंह पालीवाल, नित्यानंद मिश्रा ,अरवीन्द चित्रांश आदि ने सहयोग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment