आजमगढ़ 03 जुलाई 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गड्ढ़े खोदकर एकतीसवां दिन पौधारोपण हेतु गड्ढ़े की खुदाई का कार्य प्रातः 6.00 बजे से नरौली पुल से तमसा महा सफाई अभियान का द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात तमसा महा सफाई अभियान के 30वें दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मोहटी घाट पर मां तमसा पूजन का कार्यक्रम मंत्रोच्चारण, शंख नाद, आरती के साथ शुरू किया गया। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा नरौली पुल के पास नदी के किनारे पर पौधारोपण हेतु गड्ढ़े की खुदाई तथा पौधारोपण किया गया। जिसमें पीपल और बरगद के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय कला संस्थान के अरविन्द चित्रांश, तमसा बचाओ डाॅ0 सुजित भूषण, भारत रक्षा दल के मो0 अफजल तथा डाॅ0 डीडी सिंह, नित्यानन्द मिश्र, राकेश गांधी, अनुप अग्रवाल, नन्द कुमार बरनवाल, अर्चना बरनवाल, प्रीति गुप्ता, जूही गुप्ता, मणिन्दर सिंह, प्रदीप, रंजन अस्थाना, सुप्रिया, विनोद यादव प्रधान, सफाई संघ के सीपी यादव तथा अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा नदी के किनारे वृक्षारोपण हेतु गड्ढे की खुदाई करने में अपना श्रमदान किया। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में महिला मण्डल की पूनम सिंह, सूलेखा श्रीवास्तव, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह तथा नारी शक्ति के डाॅ0 डीपी तिवारी, न्यू कला केन्द्र की विभा गोयल द्वारा नदी के किनारे पौधोंरोपण हेतु गड्ढ़े की खुदाई करने में अपना श्रमदान किये। कल दिनांक 4 जुलाई 2018 को बत्तीसवां दिन पौधारोपण हेतु गड्ढ़े की खुदाई का कार्य प्रातः 6.00 बजे से नरौली पुल के आगे से किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment