.

.

.

.
.

अतरौलिया:सपा नेताओं ने समग्र क्रांति साइकिल यात्रा का किया भव्य स्वागत

भाजपा सरकार में किसान व नौजवान परेशान है, जनता जाग चुकी है -बलराम यादव 
आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी की ’लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा’ मंगलवार को पासीपुर बाजार से शुरू होते हुए लहरपार, कौड़िया, देउर पुर, रानीपुर, बूढ़नपुर से होते हुए पार्टी कार्यालय अतरौलिया पहुँची। पासीपुर बाजार में बलिया जिले से आये हुए प्रदेश के महा सचिव समाजवादी पार्टी अरविंद गिरी का भव्य स्वागत किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की जनता जाग चुकी है। भाजपा सरकार में किसान व नौजवान परेशान है। किसान की जब मेनहत की कमाई जब नही मिलती है तो किसान सरकार की तरफ देखता है लेकिन कोई जब लाभ नहीं मिलता है तो किसान परेशान हो जाता हैं। आज़ बिजली का संकट पूरे देश मे बना हुआ है। अरविंद गिरी ने कहा कि देश की जनता जाग उठी है। अब जनता झूठे बहकावे में आने वाली नही है।जल्द न्याय करेंगी व 2019 के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना होगा। अतरौलिया विधायक डॉ0 संग्राम यादव ने कहा कि आज इस रैली को देखकर लग रहा है कि जनता की रूझान समाजवादी पार्टी की तरफ है। जनता ऐतिहासिक फैसला लेगी। यह रैली बलिया जिले से होती हुई माननीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लखनऊ जाएगी। बलिया की धरती पर जयप्रकाश नारायण, व मंगल पांडेय की धरती है। जहां से हमेशा क्रांति की शुरुआत हुई है। संबोधन के क्रम में डॉ0 नरेंद्र नाथ यादव, रणजीत राजभर, राजेंद्र प्रसाद, सहित आदि लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्य्क्षता विधानसभा अध्य्क्ष दामोदर प्रजापति ने किया।विशिस्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अरविन्द गिरी, व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज अहमद, रहे। संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख बर्मन यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव रहे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, उदयराज यादव, इंद्रमणि यादव,संजय मिश्र, अमित सिंह, सुनील यादव श्याम धर चौबे, दादा गुप्ता,हरिकेश यादव,बालरूप यादव, विक्की पाण्डेय, श्रवण यादव, प्रदीप यादव, शिवनारायण यादव, श्याम बिहारी यादव, दिवाकर मिश्र,दिलराज यादव,मूलचन्द यादव सहित आदि लोग मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment