अराजक तत्वों ने शान्ति में खलल डालने का प्रयास किया तो खैर नही -प्रभारी उपनिरीक्षक आजमगढ़:: आगामी सावन माह में बाबा धाम पर दर्शन करने वाले कांवरिया जत्था के रवाना होने के मौके पर शान्ति एवमं सुरक्षा के मद्देनजर थाना सिधारी परिसर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसानिक अधिकारियों ने लोगों से शांति में सहयोग लेने की अपील की। आगामी 28 जुलाई से सावन का महीना आरम्भ हो रहा हैं। सावन के महीने में ही शिव भक्त कावरियों का जत्था बाबा धाम सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर निकलता हैं। इस अवसर पर शांति एवमं सुरक्षा बनाये रखने के लिए नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने पीस कमेटी की बैठक की । जिसमे लोगों से सहयोग देने की अपील किया । पीस कमेटी मीटिंग में उपस्थित लोगों से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक घनश्याम यादव ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को किसी प्रकार ढील नही दी जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। इस लिए इस बैठक के माध्यम से लोगों को यह अवगत कराया जा रहा है कि कोई भी अराजकतत्व शान्ति में खलल डालने का प्रयास किया तो उसकी खैर नही है । बैठक की अध्यक्षता अखिलेश कुमार ने किया । इस दौरान सब इंस्पेक्टर बांके बहादुर सिंह,रत्न प्रकाश दूबे,सुधा दिक्षित एव थाना क्षेत्र के मोती लाल,सलमान आलम,मतीन खान,राजीव सिंह,हरिश्चंद्र यादव,पुरुषोत्तम सिंह,बहादुर सोनकर,कमरुद्दीन सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment