.

.

.

.
.

पीएम की सभा में कांस्टेबल के साहस ने टाली संभावित भगदड़,एसपी ने किया पुरुस्कृत

एडीजी सुरक्षा, लखनऊ व उपस्थित सभी उच्चधिकारियों ने की तारीफ़ 

आजमगढ़ :: शनिवार को मन्दूरी में तमाम वीवीआईपी हस्तियों और लाखों जनता की मौजूदगी के बीच एक पुलिस कांस्टेबल ने बुद्धिमत्ता एवं साहस का परिचय देते हुए सभा स्थल पर हो सकने वाली भगदड़ को टाल दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जनपद आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास हेतु आगमन पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किये गये थे। हुआ यह की सभा स्थल को विभिन्न बॉक्स में विभाजित कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी जिसमें आरक्षी कमलेश मिश्रा, पीएनओ 942790345 (थाना-सरायमीर जनपद आजमगढ़) की ड्यूटी 25 नम्बर बाक्स में लगी थी। ड्यूटी के दौरान हवाईपट्टी के आस-पास हरे-भरे मैदान व खेत होने के कारण 2-3 फिट की एक गोह (एक पकार की बड़ी छिपकली ) अचानक कार्यक्रम स्थल पर 25 नम्बर बाक्स में घुस गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लेकिन उक्त जंगली जीव को देखते ही आरक्षी कमलेश मिश्रा ने विवेकपूर्ण तत्परता दिखाते हुए वंही पर रखे पानी के बोरे से उसे दौडाकर पकड लिया व ड्यूटी क्षेत्र से बाहर ले जाकर छोड दिया।
आरक्षी कमलेश मिश्रा द्वारा महत्वपूर्ण वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस वकर्तव्य निष्ठा  का परिचय दिया गया जिसकी प्रसंशा एडीजी सुरक्षा, लखनऊ व उपस्थित सभी उच्चधिकारियों द्वारा की गई। उक्त सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी कमलेश मिश्रा को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 5 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।.

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment