.

मार्टीनगंज:प्रधान व कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,एसडीम ने दिया आश्वासन

मार्टीनगंज/पुष्पनगर: आजमगढ़ :: स्थानीय तहसील के मुहचुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव में कराए जा रहे कार्यों में तथा कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण मे बरती जा रही धोर अनियमितता के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रदर्शन किया गया तथा मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंप कर मांग की गयी की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाय। ग्राम सभा मुहचुरा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि ग्राम सभा मुहचुरा के ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्य में धोर अनियमितता की है जिसकी जांच कराई जाय तथा ग्राम प्रधान के सगे भाई सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान के दुकानदार है जबकि शासनादेश के अनुसार ग्राम प्रधान या किसी भी जनप्रतिनिधि के परिवार का कोई सदस्य लाबह के पद पर या अन्य लाबह जैसे सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान, ठेका आदि नही प्राप्त कर सकता है यदि है तो उससे हटना पड़ेगा। आरोप लगाया की उक्त कोटेदार खाद्यान्न वितरण में धोर अनियमितता करता है। और बार बार कहने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मजबूर हो कर ग्रमीणों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा जांच कर कारवाई करने का अनुरोध किया। यदि जांच कर कारवाई नहीं की गयी तो पुन: आन्दोलन की चेतावनी दी। उपजिलाधिकारी ने जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ चौहान,सजई चौहान,सुदामा,टन्डइल चौहान, सहित सैकड़ों ग्रामीण पुरुष व महिला उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment