आजमगढ़। उप्र लेखपाल संघ के तत्वावधान में मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर सदर तहसील स्थित लेखपाल संघ भवन में अध्यक्ष रामानुज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में धरना दिया गया। संचालन मंत्री सुनील कुमार यादव ने किया। अध्यक्षीय सम्बोधन में रामानुज श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल संघ की जायज मांगों की राजस्व परिषद द्वारा संस्तुति किये जाने के बाद की सरकार माँगे पूरा नहीं कर रही है। जिस कारण लेखपाल संघ को मजबूरन आन्दोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लेखपाल संघ के प्रतिनिधि मण्डल की 21 सितम्बर 2016 को उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री से वार्ता हुई जिसमें लेखपाल संवर्ग की 6 सूत्रीय माँग पत्र पर सहमति बनी और शीघ्र समाधान के निर्देश निर्गत किये गये। सरकार द्वारा अनेक बार दिये गये आश्वासनों के बावजूद कोई परिणाम सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वेतन उच्चीकरण वेतन विसंगति भत्तों में वृद्वि लैपटाप व स्मार्ट फोन प्रोन्नति आदि 8 माँगों लम्बित है जिसे पूरी करने हेतु लेखपाल साथियों द्वारा एकजुट होकर आन्दोलन सफल बनाने के लिए तैयार रहना है। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment