लालगंज/आजमगढ़। कारगिल विजय दिवस पर लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने परिसर में बने शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत हो देश की शान में नारे भी लगाए गए। उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि इन शहीदों की वजह से ही देश सुरक्षित है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में समर बहादुर सिंह,धर्मेश पाठक,नगेन्द्र सिंह,राजेंद्र प्रसाद सिंह,ओमप्रकाश वर्मा,प्रसिद्ध नारायण सिंह,विनय शंकर राय,लालजीत यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। दी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगेंद्र सिंह एडवोकेट ने शासन से मांग किया कि शहीद स्मारक जिसका शिलान्यास पूर्व कारागार मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी यशवंत सिंह द्वारा सन 2000 में किया गया था। धनाभाव के कारण पूर्ण नहीं हो सका। शासन से अपेक्षा करते हैं कि अविलंब उक्त कारगिल स्मारक को पूर्ण कराया जाये ताकि जनता इन्हें स्मरण करती रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment