.

कंधरापुर :: 35 लाख की नकली शराब बरामद,एक गिरफ्तार,एसपी ने टीम को दी बधाई

आजमगढ़। अवैध शराब के पिछले वर्षों के कारनामे से सचेत जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान,धड़पकड़ के तहत कंधरापुर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । जहाँ लगभग 35 लाख की अवैध शराब जब्त किया गे । इस मामले में एक अभयुक्त भी गिफ्तार हुआ है। जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना प्रभारी थाना उनि. तारकेश्वर राय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवखरी स्थित अमरदेव सिंह की आरा मशीन पर शराब तस्कर अवैध व नकली शराब बेचने के लिये अपमिश्रित स्प्रीट के ड्रम उतार रहे है। जहा से उसकी सप्लाई आजमगढ़ जनपद में की जानी है। इस सूचना पर प्रभा भारी थानाध्यक्ष कन्धरापुर मय पुलिस टीम बताये गये आरा मशीन पर घेरा बन्दी की गई। आरा मशीन पर स्कार्पियो सवार कुछ व्यक्तियो ने अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख जान से मारने की नियत से स्कार्पियो दौड़ा दिया तथा तहबरपुर की तरह भाग निकले। प्रभारी थाना तारकेश्वर राय मय पुलिस बल आरा मशीन परिसर में दाखिल होते ही वहा मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अमरदेव सिंह पुत्र कतवारु सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर बताया। भागने का कारण पुछने पर बताया कि मै और मेरा लड़का गिरधारी सिंह व उसका दोस्त सोनू यादव अपने साथियो के साथ मिलकर अपमिश्रत ड्रम मगवाते है और मेरी इस आरा मशीन पर यूरिया,नौशादर व अन्य पदार्थ मिलाकर शराब बनाते है। उसे अन्य साथियो के साथ क्षेत्र में बेचते है। इन लोगो ने मिलकर आज ही उपरोक्त समान मंगवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 16 नीले ड्रम करीब 3200 लीटर अपमिश्रित रेक्टीफाइड स्प्रीट,05 किग्रा यूरिया,100 ग्राम नौसादर,एक अदद पीकप टर्बो,दो अदद मोटरसाइकिल,दो अदद ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद किया गया है। पकड़ी गई अपमिश्रत की किमत लगभग 35 लाख के आस पास है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment