.

जिलाधिकारी ने महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण किया,दिये दिशा निर्देश

परेशानियां जानने को नाविकों संग बैठक करेंगे डीएम 
महराजगंज/आजमगढ़। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार की दोपहर महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकनहवा,औघड़गंज,सहदेवगंज,कुड़ही,शिवपुर आदि स्थानों पर रुककर बाढ़ चौकियों के बारे में जानकारी लिया तथा बाढ़ से होने वाली परेशानियों और नुकसान तथा एहतियात के तौर पर किए जाने वाले प्रबंध के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता से बाढ़ के समय प्रयुक्त होने वाली नावों की संख्या के बारे में जानकारी लिया। निर्देशित किया कि सभी नाविकों की एक बैठक बुलाई जाए जिसमें मै भी उपस्थित रहूंगा और उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें बाढ़ के समय पूरी तन्मयता के साथ मुस्तैद किया जाए। इस दौरान अराजी अमानी के जिला पंचायत सदस्य जीत बहादुर यादव ने बाढ़ से क्षेत्र में होने वाली परेशानियों तथा गत वर्ष बाढ़ में प्रयुक्त नावों के भुगतान न होने की जानकारी दिया। मौके पर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता,जिला पशुपालन अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप जिलाधिकारी सगड़ी आदि अधिकारी मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment