.

देवगांव::दिनदहाड़े बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी गोली,पिता की मौत,पुत्र घायल

पूर्व में भी चिकित्सक पर हुआ था हमला,पुलिस ने पकडे थे हमलावर 
लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खुरसू सराय चट्टी ताड़कडीह मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर में बैखौफ दो बाइक सवार बदमाशों ने पिता व पुत्र को ताबड़तोड़ गोली मार दी और फरार हो गये। गोली से घायल पिता व पुत्र को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए दोनो को वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी स्थित एक हायर सेंटर अस्पताल में पिता को मृत घोंषित कर दिया गया जबकि पुत्र का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के असौसा गांव निवासी चिकित्सक महेंद्र यादव 45 पुत्र इंद्राज यादव जो पल्हना में डिस्पेन्सरी चलाते हैं। अपने पुत्र अंकित 18 वर्ष के साथ शुक्रवार की दोपहर किसी कार्यवश लालगंज आए हुए थे। कार्य होने के बाद वापस जाते समय दोपहर 2 बजे के आसपास देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खुरसू सराय चट्टी ताड़कडीह मोड़ के पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने महेंद्र को लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी जिससे वह लहू लुहान होकर वहीं गिर गए फिर बदमााशें ने बाइक चला रहे अंकित को भी गोली मार दिया जिससें अकिंत घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने दोनो को उपचार के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी स्थित एक अस्प्ताल ले गये जहा डाक्टर ने महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया जबकि ंअंकित का उपचार चल रहा है। मृत्यु की पुष्टि परिजनों ने की है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है पत्नी इंदू का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस सबंध में पूछे जाने पर सीआें लालगंज ने बताया कि पूर्व में भी इन पर हमला हुआ था जिसपर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर किया था। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment