.

.

.

.
.

लिम्का बुक एवार्डी साइकिलिस्ट आकाश यादव का हुआ सम्मान,मिला पुरस्कार

मेरा अगला लक्ष्य विश्व का सबसे तेज साइकिलिस्ट बनना है-आकाश
माहुल/आजमगढ़। स्थानीय नगर के रफी मेमोरियल स्कूल मे मंगलवार को क्षेत्र के शाहमर्दानपुर निवासी और लिम्का बुक एवार्डी साइकिलिस्ट आकाश यादव के स्वागत मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूल के प्रबंधक लियाकत अली ने उन्हे 50 हजार रुपए और शाल देकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत आकाश यादव ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मे अकादमी मे प्रवेश कर उन्होने अपनी तैयारी की और 13 जून 2016 को लद्दाख से साइकिल से चलकर कन्याकुमारी तक की 4197 किलोमीटर की दूरी उन्होने 14 दिन 15 घंटा 37 मिनट मे पूरा कर सेना के 15 दिन 14 घंटे 17 मिनट का रिकार्ड ध्वस्त कर भारत के सबसे तेज साइकिल चलाने वाले बने और लिम्का बुक आफ रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कराया। आकाश यादव ने कहाँ कि हमारा अगला लक्ष्य विश्व का सबसे तेज साइकिलिस्ट बनना है।
संस्था के मैनेजर लियाकत अली ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे ऐसी प्रतिभा के विलक्षण लोग मौजूद है हमे आकाश यादव का सम्मान करने मे अपार खुशी महसूस हो रही। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, हाजी मो.अकरम खान, प्रिंसिपल,अनवार आलम,बदरे आलम, बबलू सिंह,डा.सुरेश यादव,मिस्टर खान ,अयाज अहमद धीरज पाण्डेय,मो.राशिद, असद माहुली समेत स्कूल के तमाम छात्र और छात्राओं व शिक्षक के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन पूर्व विधायक डाक्टर हाफिज इरशाद ने किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment