.

.

.

.
.

सोलर पंप सिस्टम में उतरा करेंट,गाय की मौत, पशुपालक ने विभाग को ठहराया जिम्मेदार

लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के चेवार पैड़हा ग्राम में सरकारी स्तर से लगे सोलर पंप में करेंट उतरने से एक गाय की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत चेवार पैड़हा ग्राम निवासी कुंवर बहादुर सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह के घर सोलर पंप लगा हुआ है तथा यह चल भी नहीं रहा है। इसमे करेंट उतर जाने से मंगलवार को प्रात: इनकी गाय इसकी चपेट में आगयी तथा पचासों हजार मूल्य की गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गई। समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 5 हॉर्स पावर सोलर पंप वर्ष 2016-17 में लगवाया गया था। वर्षों बीत जाने के पश्चात यह सोलर पंप चालू भी नहीं हुआ था। सूचना उप कृषि निदेशक कार्यालय में देने के साथ सोलर पंप लगवाने वाली कंपनी को भी दूरभाष से अवगत कराया गया। परन्तु अब तक कोई कार्यवाही न ही विभाग द्वारा की गई न ही संबंधित कंपनी द्वारा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment