बिलरियागंज/आजमगढ़। निजी नलकूप का पानी मिलने पर कुछ मनमबढ़ युवकों द्वारा रविवार की रात में पटवध कौतुक गांव में जमकर पत्थरबाजी व फायरिंग कर देने की खबर सामने आ रही है ।इस मामले में पीड़ित सुरेन्द्र राय की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को गांव के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी है। पटवध कौतुक गांव के सुरेन्द्र राय पुत्र स्व.राम सिंह राय ने थाने पर दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि वह रविवार की रात साढ़े सात बजे अपने दरवाजे पर हैंड पम्प की मरम्मत करवा रहा था। इसी बीच गांव के पासी टोला निवासी उमेश निजी नलकूप का पानी मांगने आ गया। उसे धान की रोपाई करना था लेकिन व्यस्तता के नाते मैंने उसे अगले दिन सोमवार की सुबह पानी के लिए बुलाया। उमेश नशे की हालत में था और इसके चलते उसे मेरी बात नागवार लग गयी। वह इस बात को अपने वर्चस्व का मुद्दा बना लिया तथा मुझसे व परिवार से उलझ गया। फिर घर चला गया पर कुछ देर बाद उमेश प्रतिशोध की भावना से आक्रोशित होकर घर से हरिकेश,चंद्रदेव,बाबूनन्दन,धर्मू,राजू पुत्र खेलाड़ी के साथ मेरे दरवाजे पर चढ़ आया तथा सभी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सूचना पर मेरे पक्ष के लोगों को मौके पर आते देख वे लोग तंमचे से फायर कर भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment