.

.

.

.
.

गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान::फूलपुर मे खुली पोल,नगारिकों में भारी आक्रोश,निमार्ण की मांग

फूलपुर:: आजमगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों गड्ढ़ायुक्त हो चुकी सड़के को गड्ढ़ामुक्ति करने की फरमान को जारी करते ही जहां सभी प्रकार की सड़के बनाने का काम बड़ी तेजी के साथ हुआ और कुछ ही महीनो मे सड़के बन कर चलने योग्य तो हो गई पर इतने कम दिनों के अन्दर यही सड़के फिर से अपने रुप मे आ जायेंगी शायद ये किसी को भी भरोसा ना था। इसका जीता जागता नमूना फूलपुर तहसील मुख्यालय के समीप सड़क है जहाँ पर करीब तीन फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जो अपने आप ही गड्ढामुक्ति अभियान की सच्चाई वयां करती नजर आ रही है। जबकी यह लखनऊ बलिया राज्य मार्ग है ना जाने कितने जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारीयों का यहाँ से आना जाना लगा रहता है पर कोई भी अपनी नजर इस समस्या पर नहीं डालना चाहता है । क्षेत्र वाशी एस जायसवाल,रवि लोहार, श्यामविहारि यादव,जोखू,सकिल, परवेज,अशरफ,मुस्ताक आदि ने जिलाधिकारी से खराब हुई सड़क से हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment