.

.

.

.
.

मिसेज इंडिया ::आजमगढ़ की बहु प्रियंका को मिला ब्युटीफुल स्माईल का एवार्ड, गांव में जश्न

माहुल/आजमगढ। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कौरार्घाटमपुर (मियापुर) गाँव निवासी और आर्मी के मेजर गौरी शंकर ईशान सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 2018 मे ब्युटीफुल स्माईल एवार्ड जीतने से गाँव मे जश्न का माहौल है। जैसे ही सोमवार को चेन्नई मे इनको जूरी के सदस्यों ने इसका ताज उन्हे पहनाया पूरा गाँव खुशी मे झूम गया। कोरार्घाटमपुर (मियापुर) गाँव निवासी सुधाकर सिंह कोलकता मे पेशे से शिक्षक है। 2016 मे इनके पुत्र व आर्मी मे मेजर के पद पर कार्यरत गौरीशंकर ईशान सिंह की शादी बलिया जिले के बेलहरी गाँव निवासी और कोलकता के कपडा व्यवसायी सतीश सिंह की पुत्री प्रियंका सिंह से हुई। अपने घर मे सबसे बड़ी प्रियंका सिंह के नाना परशुराम सिंह एयर फोर्स मे ओफीसर रहे और प्रियंका की शिक्षा दीक्षा उन्ही के सानिध्य मे हुई। प्राथमिक शिक्षा देहरादून से पूरी करने के बाद हाई स्कूल और इंटर फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कोलकता से पूरी करने के बाद इन्होने बंगलूर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई की। बचपन से ही इनमें फैशन के.प्रति काफी लगाव था स्कूल और कालेज मे भी इन्होने कई पुरस्कार जीता था। पढ़ाई पूरी करने के बाद कोलकाता मे आईसीआई बैंक मे मैनेजर के पद पर कार्यरत हो गई। उसके बाद 2016 मे इनकी शादी आर्मी मेजर गौरी शंकर ईशान सिंह के साथ हो गई और ये अपनी ससुराल आ गई। 2017 मे इनके.पति का ट्रांसफर अम्बाला कैण्ट मे हो गया और ये अपने पति के साथ यहाँ आ गई तथा एचडीएफसी बैंक मे चीफ मैनेजर पद पर कार्य करने लगी। इसी समय मिसेज चंडीगढ़ प्रतियोगिता हुई जिसमे ये मिसेज चंडीगढ़ चुनी गई और कामयाबी के इस कदम ने इनमें और साहस भर दिया। तदुपरांत मिसेज इंडिया 30 जुलाई 2018 प्रतियोगिता मे इन्होने चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता मे कुल 72 महिलाओ ने हिस्सा लिया।चेन्नई के वीदर होटल मे चल रही इस प्रतियोगिता मे 72 लोगो को पछाड़ कर प्रियंका सिंह ने मिसेज इंडिया ब्यूटीफुल स्माईल प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया। जैसे ही जूरी द्बारा इन्हे यह ताज पहनाया गया और इसकी सूचना परिजनों को मिली खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment