सगड़ी:: आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील क्षेत्र में सहबदिया ग्राम सभा में रिंग बंधा बना हुआ है जिसकी चौड़ाई 7 मीटर और लंबाई 14 सौ मीटर है। वर्तमान समय में इसकी चौड़ाई 3 मीटर और लंबाई 700 मीटर बची हुई है। जिस पर विधायक कोटे से सीसी रोड भी लगा हुआ है किंतु पिछली बार बाढ़ की वजह से बंधे की हालत खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी टूटने की संभावना व्यक्त की और जिलाधिकारी से जान माल की गुहार लगाते हुए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पूजा शर्मा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर इसकी मरम्मत की मांग की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment