.

पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो रहे हैं जवान,तमाशबीन बनी है मोदी सरकार -हवलदार यादव

सपा नेताओं ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि 

आजमगढ़: भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रतिदिन देश के जवान शहीद हो रहे हैं और केन्द्र की मोदी सरकार तमाशबीन बनी हुई है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। स0पा0 जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भारतीय सैनिकों की पाक सेना द्वारा मारे जाने से जहां आम आदमी में आक्रोश व्याप्त हैं वहीं सेना का मनोबल भी गिरा है, इसके लिए सीधे तौर पर केन्द्र की भाजपा सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी चुनावी सभाओं में एलान करते थे, कि 56 इंच का सीना है, और प्रधानमंत्री बनते ही दुश्मन देश औकात में रहेंगे, लेकिन यह भी जुमला ही साबित हुआ। जब से केन्द्र में भाजपा सरकार बनी है आये दिन आतंकी हमले और सीमा पर गोलाबारी में अब तक हजारों जवान शहीद हो गये हैं।
श्री यादव ने कहा कि अफजल गुरू जैसे देशद्रोही की पैरवी करने वाली कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने वाली भाजपा की सरकार के जमाने में देश की सीमायें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होने कहा कि रक्षामंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल को जनता आज भी याद करती है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, महेन्द्र यादव, राजा सोनकर, रामबदन यादव, तेजबहादुर यादव एवं दुर्ग विजय राम प्रमुख रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment