.

.

.

.
.

दसवें दिन भी जारी रही ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल,कार्य प्रभावित

आजमगढ़:: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ आजमगढ़ के तत्वाधान में 22 मई से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में ब्लाक मुहम्मदपुर के डाक कर्मचारी भी शुक्रवार सें कूद पड़े जिसमें डाक सेवक अपने कार्य को ठप किए और कहाकि यह हड़ताल अनिश्चित काल तक चलता रहेगा। डाक सेवक संघ आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष श्याम दुलारी ने कहा कि 7 वें वेतन आयोग जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफारिशों को जब तक लागू नहीं किया जाएगा। अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 मई से पूरे देश भर में चल रही है अनिश्चितकालीन हड़ताल में मुख्य रूप से विजय यादव,मु जफर,विनोद यादव,राम गति,जयंती प्रसाद यादव,योगेंद्र उपाध्याय, अच्छेलाल,फिरन्ति राम आदि लोग थे। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार: अखिल भरतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा आजमगढ़ के तत्त्वधान में केंद्र सरकार द्वारा जीडीएस कमेटी की सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को अब तक लागू न किये जाने के विरोध में ग्रामीण डाक सेवको की चल रही अनिष्चित कालीन हड़ताल शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा। इस गया की केंद्र सरकार जीडीएस कर्मचारियो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। फूलपुर क्षेत्र में आंशिक हड़ताल रही । दीदारगज,सरायमीर टीकापुर,मीरपुर, मुहम्मदपुर,गम्भीरपुर,ठेकमा और संजरपुर आदि स्थानो पर जीडीएस कर्मचारियो ने कार्यो का बहिष्कार किया। संघ की अध्यक्ष श्याम दुलारी ने अस्वस्थ्य होने के बावजूद कई डाकघरों शुक्रवार का दौरा कर जीडीएस कर्मचारियो को भरोसा दिलाया। तहसील मेंहनगर क्षेत्र के बांसगांव सब आॅफिस ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 मई से लगातार डाक की सारी सेवाएं बाधित है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाककर्मी जय प्रकाश सिंह,ओमप्रकाश तिवारी,कैलाश यादव,विमलेश यादव,शिव शंकर यादव,राजेश राम, सेचन प्रसाद नित्यानंद,कुसुम आदि लोग ने बताया कि जब तक सातवें वेतन आयोग की जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफारिशों का जल्द लागू किया जाए जब तक लागू नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी लोग रहेंगे। वही डाक सेवा कर्मी हड़ताल के कारण क्षेत्र मे डाक के सभी कार्य बाधित हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment