सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम चक्की हाजीपुर देवाराखास राजा में शनिवार की सुबह अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ओर जांचं पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार देवारा खास राजा के सिवान मे 38 वर्षीय अज्ञात महिला का शव झाड़ी मे मिली। जिसको शनिवार सुबह दस बजे ग्राम देवाराखास राजा के प्रधानपति पल्टन यादव ने ग्रामीणों की सूचना पर जाकर देखा और सूचना थाना रौनापार को दी। सुचना पर तत्काल एसओ रौनापार बिकास चन्द पाण्डेय व एसआई आशुतोष मिश्र मय हमराही पहुँचे लाश की शिनाख्त कराने की पुरी कोशिश की लेकिन शव का शिनाख्त नही हो पायी। शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया । महिला सफेद रंग का ब्लाउज ,नीले रंग कि साड़ी,गुलाबी पेटी कोट पहने हुए है। यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं देर शाम तक एक परिवार द्वारा अपनी माता के 4 दिनों से गायब होने की सूचना पर रौनापार थाना प्रभारी ने महिला की पहचान के लिए उन्हें आजमगढ़ जिला अस्पताल पर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है जिससे कि महिला की पहचान की जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment