.

प्रयास ने वृक्षारोपण कर,वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया

आजमगढ़ :: सामाजिक सरोकारो से जुड़ी गैर राजनीतिक संस्था प्रयास के लोगो पर्यावरण रक्षा और हरियाली को समृद्ध करने के लिए इस बरसात को यूं ही नहीं जाया होने देगे के संकल्प के अर्न्तगत शनिवार को गेलवारा विश्वकर्मा मन्दिर पर अवस्थित पोखरें के किनारे पीपल और बरगद के वृक्षों का रोप कर उसकी रक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। प्रयास के संस्थापक सदस्य अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हरे-भरे वृक्ष जीवन रक्षा की गारंण्टी देते है। इनके द्वारा उत्सर्जित किया जाने वाला आक्सीजन बहुमूल्य है जिसकी भरपायी किसी भी विकल्प अथवा साधन सम्भव नहीं है। अपनी लम्बी आयु के प्राकृतिक वरदान की तरह हरे-भरे वृक्ष अपने आस-पास लम्बी आयु बांटने का माहौल बनाते रहते है। इसलिए हमारे आस-पास के रिक्त स्थानो की पूर्ति हरित वृक्षो से किए जाने की आवश्यकता है। गेलवारा स्थित कुटियां के 90 वर्षीय महन्त श्री शिवचरन दास ने वृक्षारोपण का शुभारम्भ मन्त्रोच्चार से करते हुए वृक्ष को लोक जीवन की समृद्धि का उपागम बताया है। सृष्टि में वृक्ष की पूर्णता और उसका जीवित रहना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि शरीर के लिए आत्मा, और भक्ति के लिए परमात्मा की आवश्यकता है। स्थूल और सूक्ष्म शरीर का भाव समेटे वृक्ष और पर्यावरण हमें परस्पर सहयोग और सदाशयता का पाठ पढ़ाते है। इस अवसर पर डा.वीरेन्द्र पाठक, रणजीत सिंह, शम्भूदयाल सोनकर, राजीव शर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा, निहाल शर्मा, अमन सिंह, पुजारी विश्वकर्मा, मिथिलेश, आकांक्षा सिंह, हरिश्चन्द्र, उत्कर्ष सिंह, ई. सुनील यादव, भोलू दूबे, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment