.

माहुल :: आँधी,पानी में गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में दो लाईनमैन समेत चार झुलसे

माहुल-आजमगढ़:: अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के पवई रोड स्थित अशरफिया कान्वेंट स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह आये आंधी पानी में गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर दो लाईन मैन समेत चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गये। घटना की सूचना पर पहुँचे नगर पंचायत के चेयरमैन बदरे आलम ने घायलों को अपनी गाड़ी में लाद कर माहुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा। क्षेत्र के कौरा  घाटमपुर निवासी दिलीप पुत्र सीताराम उम्र 20 वर्ष अपने 10 वर्षीय भतीजे सोनू पुत्र राधेश्याम के साथ सुबह आठ बजे पवई थाना क्षेत्र के रज्जाकपुर बारात से वापस घर लौट रहा था। आंधी पानी की वजह से सड़क पर हाई टेंशन तार गिरा था। दोनों उसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। तार गिरे होने की सूचना पर करीब 11 बजे माहुल विद्युत उपकेन्द्र के लाईनमैन सोनू पुत्र सिधारी उम्र 22 वर्ष निवासी सुम्माडीह थाना पवई व रमेश यादव पुत्र लालबिहारी यादव उम्र 25 वर्ष निवासी समसल्लीपुर उसे ठीक करने पहुँचे और गिरे तार को बनाने हेतु पोल पर चढ़े और उसे उठाया ही था की  ऊपर से जा रहे 33 हजार वाल्ट की लाईन के तार ने उस 11 हजार के हाई टेंशन तार को खींच लिया। इससे ये दोनों भी गंभीर रूप से झुलस गये। घटना की सूचना पर पहुँचे यहाँ के नगर पंचायत के चेयरमैन बदरे आलम ने इंसानियत का परिचय देते हुये घायलों को अपनी बौलेरो वाहन में लाद कर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment