जीयनपुर: आजमगढ़ ::जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर लछिया में हारीं अहमद पुत्र कलीम के घर की रसोईं में गैस सिलेंडर में आग लग गयी जिससे अफरातफरी मच गयी। मकान मालिक ने बताया की उसकी पत्नी हसीन फातिमा दूध गर्म करने के लिए गैस धीमी आँच पर चालू कर के जीयनपुर मार्किट में मोबाइल की सिम लेने गई थी। वह बाजार से जब घर वापस आई तो देखा कि चूल्हें की पाइप जल रही है और उसमें से आग की लपटे निकल रही हैं। घबरा कर वह घर से बाहर आई और उसके बाद अपने पति हरिन को फोन किया। हरिन ने तत्काल जीयनपुर कोतवाल को सूचना दिया और 20 मिनट के अंदर फायर बिर्गेड की गाड़ी मौके ने मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली । घटना में जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है ।
Blogger Comment
Facebook Comment