.

.

.

.
.

जहानागंज:: चकबन्दी लेखपाल व कानूनगो को ग्रामीणों ने बंधक बनाया,आश्वासन पर माने

सीओ चकबन्दी के आश्वासन पर छोड़े ग्रामीण,बनी बात
जहानागंज/आजमगढ़:: स्थानीय थाना क्षेत्र के बसगीत गाव मे बुधवार को सुबह दस बजे ग्रामीणो ने चकबन्दी के लेखपाल और कानूनगो को बन्धक बना लिया। ग्रामीणो मे बीडीसी लाल कृष्ण दूबे, रामबृक्ष, रामअवतार, आशा, अनीता, पवन कुमार, प्रेमशंकर सहित पचास की संख्या मे लोग थे।इन लोगो का आरोप है कि हमारे गांव मे जितनी भी आबादी छोडी गयी है वह किसी सार्वजनिक स्थान पर नही छोड़ी गयी। बल्कि व्यक्तिगत लाभ के लिए छोडी गयी है। इसके लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा था। चकबन्दी सीओ अजय सिंह ने बताया कि बसगीत गाव का ऐरिया 1100 बीघे का है और इसमे जो आबादी छोड़ी गयी है वह एसीओ स्तर से छूटी है और अब यह गाव फाईनल स्टेज मे है और गाव की करीब पचास प्रतिशत नापी हो गयी है। अगर किसी को कोई फजीर्वाड़ा लगता है तो आप लोग लिखित प्रार्थना पत्र दिजिए हम उस पर निस्तारण कराकर ही नापी कराएगे। तब जाकर ग्रामीणों ने लेखपाल हरविजय और सिवसरन तथा कानूनगो संजय उपाध्याय को छोड़ा ।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment