रोहुंवा मुस्तफाबाद के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
परिजन के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर हुई घटना
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुवा स्कूल के पास रविवार की देर रात को बाजार से घर जा रहे एक 38 वर्षीय युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार गंभीर पुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी वनबिहारी मिश्रा पुत्र रामसुभग मिश्रा रविवार की शाम को पड़ोसी धमेन्द्र मिश्रा के साथ किसी कार्य से स्थानीय बाजार गये हुए थे। कार्य होने के बाद पुन दोनो बाइक से वापस घर जा रहे थे कि जैसें ही रोहुवां के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने वनबिहारी मिश्रा को गोली मार दिया, गोली सिर में जा लगी जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई महेंद्र मिश्रा ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। गंभीरपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में मृतक के भाई ने लिखा है कि मैं और मेरा लड़का बिंद्रा बाजार से 10 जून की रात 9 बजे अपने घर खरैला जा रहा था की रोहुआ मुस्तफाबाद तिराहे पर मेरा छोटा भाई वन बिहारी पुत्र राम सुभग मिश्रा व धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र फौजदार बैठे थे उनकोे घर चलने के लिए कहा तो घर जाने के लिए चल दिए लगभग 700 मीटर की दूरी पर जाने के बाद जैसे ही रामसुभग यादव के विद्यालय पर पहुंचे ही थे कि पीछे से दो मोटरसाइकिल से 4 की संख्या में हमलावर ओवरटेक कर बाइक को रोक लिए जिसमें पहली गाड़ी पर बृजभूषण पुत्र रामपत मिश्रा चला रहे थे और त्रिपुरारी पुत्र रामनाथ मिश्रा गाड़ी पर बैठे थे और दूसरी गाड़ी पर प्रमोद मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा गाड़ी चला रहे थे जिस पर संतोष मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा गाड़ी पर बैठे हुए थे उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिए। जिससे वनबिहारी मिश्रा की मौत हो गई हमलावर असलहा लहराते हुए अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना की जानकारी होते ही रातभर घटनास्थल से लेकर ग्राम खरैला तक का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया । मृतक के भाई महेंद्र मिश्रा की तहरीर पर चार नामजद लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। संतोष मिश्रा को छोड़कर अन्य तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment