मुहम्मदपुर/आजमगढ़:: गंभीरपुर थाना की पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को पकड़ सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है । जानकारी के अनुसार तौफीक पुत्र लतीफ निवासी गांव गौरी थाना गंभीरपुर रविवार की सुबह लगभग 08 बजे मंगरावा गांव के पास गांजा की सप्लाई के लिए कहीं जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था की गश्त पर जा रहे थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह और हमराही हेड कांस्टेबल योगेंद्र नाथ यादव की नजर उस पर पड़ गयी। पुलिस को देखते हुए युवक भागने लगा तो पुलिस ने शंका होने पर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा बैग में रखा काफी मात्रा में गांजा बरामद कर लिया। युवक को गांजे के साथ पुलिस थाने ले आई बैग में रखा गांजे का वजन करने पर 2 किलो 200 ग्राम निकला। सुसंगत धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment