आजमगढ़ :: डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने तमसा स्वच्छता अभियान को शहरवासियों द्वारा जनअभियान बना लेने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि लोगों द्वारा दिखाई गई ये जनसहभागिता हमारी पौराणिक पवित्र जीवन दायिनी नदी तमसा को पुनः स्वच्छ और निर्मल कर देगी , लेकिन चिंता तब होती है जब शहर के अतिसामान्य से लेकर अतिविशिष्ट लोगों द्वारा किये जा रहे इस अथक परिश्रमपूर्ण श्रमदान को कुछ लोगों द्वारा पुनः गंदा किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ गैरजिम्मेदार लोगों द्वारा मरे हुए जानवर, कूड़ा आदि नदी में फेंका जा है , जिसके कुछ एक विडियो फुटेज प्रशासन के पास उपलब्ध हो चुके हैं , उनके ऊपर अज्ञात नाम से एफआईआर दर्ज करा दी गई है और ऐसे लोगों की तलाश भी जारी है पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही तय है , उन्होंने कहा कि तमसा को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है , श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि जल्द ही तमसा के किनारे शहरवासियों के लिए घाटों का सुन्दरीकरण भी किये जाने का प्रयास शुरू होगा साथ ही सभी घाटों की मरम्मत एवं वहाँ तक पहुँचने का मार्ग सुदृढ़ीकरण भी होगा । डीएम ने बताया की आगामी रविवार का दिन तमसा महाअभियान के रूप में चलेगा , इस दिन हमारी सभी जनपदवासियों से अपील है की सारी बाधाएं व व्यस्तताओं को छोड़ कर इस महाअभियान में अपनी भागीदारी को जनपद में ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज़ करवाएं और साथ ही नदी के किनारे पांच हज़ार गड्ढे भी खोदे जाएँ जिससे बरसात शुरू होने पर पौधा रोपण का भी अभियान साथ साथ चलाया जा सके , इसके लिए जिलाप्रशासन लगभग पांच हजार पौधों की व्यवस्था करने के प्रति कृतसंकल्प है , अंत में डीएम श्री द्विवेदी ने मीडिया के सभी प्रतिष्ठानों सभी सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं व सभी नागरिकों से तमसा चलो मुहिम पर पूरे उत्साह के साथ श्रमदान करने के लिए रविवार को सभी जनपदवासियों से अपील की ।
Blogger Comment
Facebook Comment