.

.

.

.
.

बिंद्रा बाजार::तूफ़ान में गिरे पोल से बाधित है विद्युत् आपूर्ति,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिंद्रा बाजार:: आजमगढ़:: एक सप्ताह पूर्व आए चक्रवाती तूफान में बिंद्रा बाजार, वजीरपुर, गौरी मखदुमपुर समेत कई गांव में भारी नुकसान हो गया था , वही कई गांव में अब तक बिजली व्यवस्था जहां की तहां धराशाई है। चक्रवाती तूफान के कारण विद्युत पोल ट्रांसफार्मर पूरी तरह टूट कर जमीन पर गिर गए हैं जिससे व्यवस्था चरमरा गई है । इसी क्रम में बिंद्रा बाजार में मेहनगर रोड पर आए चक्रवाती तूफान के कारण विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिसके कारण लगभग 30 से 35 घरों की बिजली पूरी तरह बंद हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार किया लेकिन कहीं कोई असर दिखाई नहीं दिया।  स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोहम्मदपुर विद्युत उपकेंद्र के कुछ कर्मचारी पोल बदलने के लिए पांच हजार की मांग रहे हैं। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गिरे हुए विद्युत पोल के सामने प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि इसभीषण गर्मी में बिजली होने के बाद भी लोगों को राहत की सांस नहीं मिल रही है। लेकिन इस चक्रवाती तूफान में 1 सप्ताह से गिरे पोल के कारण बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे बच्चे से लेकर बड़े तक लोगों का बुरा हाल हो गया है सबसे अधिक समस्या बच्चों को झेलना पड़ रहा है।  प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से मो एहिया बिलाल अंसारी, रामाश्रय रईस, आदिल अबरा, सादिक, इम्तियाज, रेहान, जितेंद्र, मोहम्मद, अफ्फान, सलाउद्दीन, ओबेदुल्ला, फहीम आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment