.

आजमगढ़ में विश्विद्यालय स्थापना के महत्व को वृत चित्र के माध्यम से दर्शाया गया

आवासीय विश्वविद्यालय आजमगढ़ की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी,यहाँ की दशा और दिशा बदल जाएगी  

आजमगढ़:: विश्वविद्द्यालय अभियान के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर देर शाम सात बजे से 9 बजे तक आजमगढ़ में एक आवासीय विश्वविद्द्यालय की मांग और उसके औचित्य और महत्व के समर्थन में ‘अवेयरनेस कैम्पेन’ के तहत जनमानस को जागरूक करने के लिए वृत-चित्र (शार्ट फिल्म) के माध्यम से अभियान चलाया गया, जिसमें आस-पास के लोगों के आलावा जनपद के दूर-दराज से आये तमाम यात्रियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अभियान की सराहना की।  विचार-विमर्श के क्रम में सभी ने यह स्वीकार किया कि आजमगढ़ में एक आवासीय विश्वविद्यालय की नितांत आवश्यकता है, विश्वविद्यालय बन जाने से जनपद के मेधावी युवाओं को एक नई दिशा और दशा मिलेगी, दशकों से जनपदवासियों द्वारा लगातार हो रही मांग के वावजूद आजमगढ़ को विश्वविद्यालय न देकर अबतक की सरकारें आजमगढ़ और यहाँ की जनता के साथ भेद-भाव करती रही है।  सबने एक स्वर में यह उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ आयेगे तो वह आजमगढ़ में एक आवासीय विश्वविद्द्यालय की भी सौगात लेकर आएंगे।
कार्यकम का आरंभ भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने प्रोजेक्टर की बटन दबाकर किया और अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने यह स्वीकार किया कि दशकों से हो रही मांग के वावजूद अबतक आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का न होना निश्चित रूप से दुर्भाग्य की बात है, अब समय आ गया है कि हम सब जनपदवासी एकजुट होकर अपने जनपद में आवासीय विश्वविद्द्याल की मांग करे।
बातचीत के क्रम में राकेश गाँधी ने यह स्पष्ट करने का प्रयास किया कि ‘शिक्षा ही एक मात्र हथियार है जिससे किसी व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को बदला जा सकता है, आजमगढ़ में एक आवासीय विश्वविद्यालय आजमगढ़ की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी, यह आजमगढ़ की दशा और दिशा बदल देगी।
इस अवसर पर संदीप पालीवाल, सुरेन्द्र मौर्या, पराग गुप्ता, राजेश सिंह, शुभान्शु राय, सुप्रिया राय, गौरव, मनोज, अजय, विनोद, आर्यांश आदि उपस्थित थे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment