.

तरवां :: जूनियर विद्यालय जमीरपुर के ताले और दरवाजे तोड़ चोरों ने सामान उड़ाया

आजमगढ़:; तरवां थाना क्षेत्र के जूनियर विद्यालय जमीरपुर का ताला और दरवाजा तोड़कर लाखों का सामान चोर उठा ले गए। प्रधानाध्यापक 1ने 00 नंबर और अपने उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना देकर घटना से अवगत कराया। जूनियर विद्यालय जमीरपुर के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि आए दिन इस विद्यालय में हमेशा चोरियां होती रहती हैं। लेकिन इस बार कई दरवाजो के ताले और दरवाजे तोड़कर कंप्यूटर सेट, 220 खाली गणित किट साथ  180 प्लेट, विज्ञान सेट 45000 रुपए का, 4 साइकिल, एक गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर तथा मिड डे मील के सभी बर्तन चोर उठा ले गए। घटना में चोरों ने जिसमें तीन दरवाजा व 6 ताला तोड़ा है । 100 नंबरपर फोन करके घटना की जानकारी दी गई और थाना अध्यक्ष तरवां व खंड शिक्षा अधिकारी तरवा को लिखित सूचना देकर घटना से अवगत कराया गया है।
वही एनपीआरसी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में कई बार चोरियां हुई कई बार लिखित सूचना भी दी गई लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी इस बार भी लिखित सूचना दे दी गई है इस बार लाखों का सामान चोर उठा ले गए हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment