आजमगढ़ :: रानी की सराय थाना अंतर्गत सम्मोपुर खालसा गांव में मंगलवार की शाम को ससुराल में पिछले 12 दिनों से रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से पूर्व वह एक युवक के निधन पर दाह संस्कार में गया था और दिन में उसने शराब भी पी ली थी , बताया जा रहा है की शाम को अचानक उसकी संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजनों ने जहर देकर मार डालने की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट से ही कुछ पता चल पायेगा। मुबारकपुर थाने के लूसा गांव निवासी रामजीत पुत्र स्व.जैतू राम की ससुराल रानी की सराय थाने के सम्मोपुर खालसा गांव निवासी लालसा राम के घर पर है। वह पिछले कुछ दिनों से ससुराल में ही रह रहा था और मंगलवार को गांव में छोटू नामक एक युवक का निधन हो गया था। उसके दाह संस्कार में रामजीत भी शामिल हुआ और लौटने के बाद शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन जहर देकर मार डालने की आशंका जता रहे थे। जबकि ससुराल वाले दोपहर में दारू पीने और शाम तक हार्ट अटैक से मौत होना मान रहे थे। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक सउदी में काम करता था और कुछ महीने पूर्व घर आया था वह छह भाइयों में सबसे छोटा बताया जा रहा है । उसके पास एक पुत्र है पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी चंदा समेत परिजनों में कोहराम मचा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment