.

.

.

.
.

रानी की सराय:::पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन,बच्चों मिला विविध प्रशिक्षण

रानी की सराय: सरकारी स्कूल में आजमगढ़ जिले में प्रथम बार शुरू हुए समर कैम्प पूर्व माध्यमिक,प्राथमिक विद्यालय सरायमीर का समापन बुद्धवार को हुआ। समर कैम्प में प्रतिदिन छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रयोगो को प्रशिक्षको द्वारा अवलोकन किया गया जानकारी दी गयी । समापन खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभावती देवी ने किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी देवेन्द्र पाडेंय के निर्देशन में शिक्षक अभिमन्यु यादव के प्रयास से जनपद में पहली बार ग्रीष्म कालीन शिविर का परिषदीय विद्यालयो में संचालन शुरू हुआ। पांच दिवसीय कैम्प में प्रतिदिन मेंहदी,रंगोली,ड्राइंग,पेन्टिग, क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षको द्वारा दिया गया। समापन सत्र में छात्र छात्राओ ने अपने हुनर का प्रर्दशन किया। सत्र सम्बोध में खण्डशिक्षाधिकारी ने कहा की ऐसे आयोजन से छात्रो के अंदर जिज्ञासा के साथ ही जीवन के प्रयोग में आने वाली कलाओ का भी ज्ञानार्जन होगा। छात्रो के लिए किताबी ज्ञान के साथ ऐसे हुनर भी सिखांए जाय जो जीवन में बेहतर आयाम दे सकें। संयोजक अभिमन्यु यादव ने कहा की लगन और परिश्रम से बच्चे एक नये आयाम के शिखर को छुएगें। आवश्यक्ता है इन्हे पिरोने की। मौके पर सनेहलता भट्टी ,अनीता सइलेंस, डा.सोनी पाण्डेय, अरूण कुमार, राजेश यादव,सूर्यनाथ यादव,पंकज सिंह आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता सूर्यनाथ संचालन बासदेव यादव ने किया।संयोजक अभिमन्यु यादव ने आभार जताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment