.

.

.

.
.

सुभासपा महिला महासम्मेल में उमड़ी भीड़ ,एक स्वर में की शराब बंदी की मांग


आजमगढ़:: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा गुरूवार को नगर के अम्बेडकर पार्क में शराब बंदी को लेकर महिला महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कबिना मंत्री ओमप्रकाश राजभर थे लेकिन किन्ही कारण से नही आ पाये। सम्मलेन में भारी संख्या में महिलाओं समेत कार्यकर्ताआें ने जोर शोर से शराबबंदी की आवाज उठाई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल वर्मा ने कहा कि आज हम यहां एकत्रित होकर के यह बताना और दिखाना चाहते हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में महिलाएं अपनी एक अलग ताकत रखती है। शराब को बंद कराना हमारा लक्ष्य है यह ऐसा विषैला पदार्थ है जिसके पीने से गरीबों की जान जा रही है माताए, बहने विधवा हो रही है। गाजीपुर से आई हुई फूलमती राजभर महिला मंच प्रमुख महासचिव प्रदेश ने कहा कि आज प्रदेश में शराब जैसे विषैले पदार्थ ने अपना हाथ पांव पसार लिया है जिससे हमारे समाज के परिवार के बच्चे अनाथ हो रहे हैं परिवार उजड़ रहा है। उस परिवार को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की शिक्षा अधर में लटक रही है फिर भी आज सरकार शराबबंदी पर निर्णय नहीं ले रही है जबकि देश के कई प्रांतों में शराब बंद है। मुझे जहां तक मालूम है लगभग 7 प्रांतों में शराबबंदी कानून लागू है। उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं लागू है सरकार द्वारा यह दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। आज महिलाएं इस विषय को लेकर के इस बात का समर्थन कर रही हैं उत्तर प्रदेश सरकार शराबबंदी कानून लागू करें। आज गरीब समाज के पास रहने का ठिकाना नहीं है रोजी रोटी नहीं है यूं ही परिवार पीड़ा का दंश झेल रहा है ऊपर से शराब के सेवन से परिवार बिखर रहा। प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच मनीषा सिंह ने कहा कि आज शराब के सेवन से बच्चों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है यह बच्चे भारत के भविष्य हैं फिर भी सरकार इनके भविष्य खिलवाड़ कर रही है और शराबबंदी कानून लागू नहीं कर रही। परिवार का मुखिया जब कुछ पैसे कमा कर के घर को जाता है तो रास्ते में शराब का सेवन कर लेता है। घर पहुंचते.पहुंचते इसका जेब खाली हो जाता है जिससे परिवार को भुखमरी का दंश झेलना पड़ता। आज शराब के सेवन से प्रदेश से लेकर देश में लोग मौत को गले लगा रहे हैं। आज हम सब इकट्ठा होकर के इस सम्मेलन के माध्यम से समाज के अंदर फैले इस विषैले पदार्थ को हटाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस महिला सम्मेलन में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर मंडल जिला ब्लाक एवं बूथ विधानसभा अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। सैय्यद काजी अरशद अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष जो इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। उनका माला पहनाकर बी.लाल राजभर प्रदेश संगठन मंत्री व चंद्रजीत राजभर प्रदेश सचिव,डा.एलबी राजभर ने एवं मंत्री प्रतिनिधि वकील चौरसिया ने स्वागत किया। बलिया से आए हुए मंत्री के मंडल प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद उर्फ गुड्डू का स्वागत चंद्रजीत राजभर प्रदेश सचिव व सय्यद काजी अरशद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक ने किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैयद असगर मेंहदी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पश्चिमी जोन सैयद जमील हैदर, पूर्वी जोन, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साजिद खान,कार्यालय प्रभारी अल्पसंख्यक नजमी अहमद,जिलाध्यक्ष राम नवमी,संजय राजभर जिला महासचिव,मुन्ना राजभर जिला सचिव,जिलाध्यक्ष मानिक चंद राजभर,सूर्यनाथ राजभर,संदीप राजभर,अशोक राजभर,अरविंद राजभर, डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल प्रभारी महमूदाबाद ग्राम प्रधान महताब अहमद ,बी डी सी मिजार्पुर, ब्लाक सगीर हसन प्रधान जानियापुर,अली आसिफ रजा उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वकील चौरसिया प्रतिनिधि मंत्री ने किया। वकील चौरसिया ने कहा कि मंत्री जी अपरिहार्य कारणों से लखनऊ चले गए वहां पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है जिसके कारण आज महिला महा सम्मेलन में वह नहीं आ पाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment