.

संस्था प्रयास ने भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री से मिल कर जेल की जमीन पर पार्क निर्माण की मांग की

आजमगढ़:: सामाजिक सरोकारो से जुड़ी संस्था प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय से भेंटकर जेल की जमीन पर पार्क बनाये जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। रणजीत सिंह ने बताया कि कारागार विभाग पुराने जेल की जमीन के बदले इटौरा, चण्डेश्वर में नवीन जेल के लिए जमीन ले लिये जाने के पश्चात अब पुरानी जेल की जमीन पर पार्क निर्माण में बे-वजह अड़ंगा डाल रही है। और आजमगढ़ वासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप जनपद का विकास नहीं हाने देना चाहती। आजमगढ़ जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बावजूद पार्क का प्रस्ताव अधर में रह जाने पर प्रयास संस्था के लोगों ने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में प्रभावी पैरवी की मांग की है। प्रयास के संस्थापक सदस्य अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा शहरवासियों की जरूरत को समझते हुये पुरानी जेल की जमींन को पार्क में बदलने के लिए संदर्भित सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण कर जमींन को पार्क निर्माण हेतु अपने कार्यकाल के दौरान शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव के बारें मे साक्ष्यों सहित अवगत कराया। एवं शासन द्वारा पार्क निर्माण की स्वीकृति के उपरान्त 2.75 करोड रूपया आवंटित किये गये। जबकि मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उप्र पुराने जेल की भूमि को पार्क निर्माण हेतु किसी अन्य विभाग को सौंपने को मना कर रहा है। जबकि इसके बदले इटौरा में वह राजस्व विभाग से जमीन हासिल कर चुका है। पार्क निर्माण के सम्बन्ध में कारागार प्रशासन की आपत्ति दुर्भावना से प्रेरित हैं। प्रयास सामाजिक संगठन शासन स्तर पर आजमगढ़वासियों की आंकाक्षाओं की उचित पैरवी कर जिलाधिकारी के प्रस्तावानुरूप शहर के मध्य पार्क बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस अवसर पर डा.वीरेन्द्र पाठक, शम्भूदयाल सोनकर, राजीव शर्मा, डा. हरगोविन्द विश्वकर्मा, ई. सुनील यादव, रवि सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment