आजमगढ़ :: बरदह थाने के चौकी गांव के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गांव निवासी सिपाही की मौत हो गयी। मृत सिपाही लालबहादुर सरोज (32 ) इलाहाबाद पुलिस लाइन में तैनात था। एक दिन पूर्व ही वह छुट्टी लेकर घर आया था हादसे के समय वह बुलेट बाइक से किसी समारोह में शामिल हो वापस घर आ रहा था। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बरदह थाने के चौकी गांव निवासी लालबहादुर सरोज पुत्र सितई इलाहाबाद पुलिस लाइन में आरक्षी पद पर तैनात था। मंगलवार को ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था और बुधवार की रात में बुलेट से किसी के यहां तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रात में घर वापस आते समय 11 बजे आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर चौकी गांव के पास वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे उठा कर ठेकमा सीएचसी पर पंहुचाया ,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत सिपाही मां-बाप का अकेला पुत्र था। वर्ष 2011 में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था। उसके पास एक पुत्र 12 साल का तथा दो पुत्री आठ साल चार साल की है। घटना के बाद से परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment