.

टीम गांधीगिरी,भाजपा व हिन्दू युवा वाहिनी ने विभिन्न मुद्दों पर डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़:: शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को विभिन्न संगठनो ने समस्याओं और मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
गांधी गिरी टीम के संयोजक विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केंशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपकर मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में तैनात 40 स्टाफ नर्सो का शासन द्वारा गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए ट्रासफर कर देने से उत्पन्न समस्या का समाधान कर तबादले को रोकने की मांग किया गया। उन्होंने कहाकि जिले के लोगों को वर्षो बाद मेडिकल कालेज की सुविधा का लाभ तो मिला लेकिन आज भी वह अव्यवस्थित है। मेडिकल कालेज में डाक्टरों, नर्सो, टेक्निशियनों व उपकरणों की भारी कमी है। इस नये मेडिकल कालेज कों और बेहतर बनाने की जरूरत है जिससे लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहाकि शासन यहां की व्यवस्था को सुधारने की बजाय यहां पर तैनात 40 नर्सो का तबादला गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए कर दिया। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने नर्सो के तबादले को रोकने व मेडिकल कालेज की व्यवस्था को और सुदृण बनाने की मांग किया। ज्ञापन सौपने वालों में आशीष उपाध्याय, ऋषभ, ज्ञानेन्द्र सिंह, ऋषभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
वहीँ भारतीय जनता पार्टी नगर के अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक ज्ञापन सर्किट हाऊस में सौंपा।
नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने सौंपे गये ज्ञापन में जनपद में आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना , नगर की सड़कों को सुदृढ़ करने, रैदोपुर स्थित दलित बस्ती में पार्क निर्माण व बंधे से श्मशान घाट तक के मार्ग को पक्का कराने की मांग को उनके समक्ष रखा । जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वस्त करते हुये कहाकि सरकार का शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान है। आजमगढ़ जनपदवासियों की यह मांग उचित है। इस पर हम लोग गहनता विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा।
इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिलकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनियमियतता व महिला अस्पताल में फैली दुव्र्यवस्था के खिलाफ सर्किट हाऊस में ज्ञापन सौंपा। शिकायत पत्र में हरिवंश मिश्रा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामानों की खरीद में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने भारी धांधली किया है। जिन सामानों की खरीद टेंडर से होनी थी उन सामानों की खरीद कोटेशन के माध्यम से करके सरकारी धन का बंदरबाट किया गया। इस मामले की जांच को प्रभावित करने व जांच अधिकारी को बदलने का दबाव बनाया इसके बाद जांच अधिकारी का स्थानातंरण भी करा दिया गया। इससे साफ है कि दोषी ऊपर तक पहुंच रखे हुए है। उन्होंने डिप्टी सीएम से हस्तेक्षप की मांग किया। उन्होंने महिला अस्पताल पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कई बार दस सूत्रीय मांग पर डीएम से लगायत चिकित्सा अधिक्षिका, एसडीएम को सौंपा गया लेकिन एक महिने से ज्यादा का समय बीत गया अभी तक व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ। जिसके चलते इलाज कराने आये आमजन को बाहर से ऊंचे दामों पर जांच करवाना और दवायें लेना पड़ रहा है। वर्षो से बंद पड़े दक्षिणी गेट को अबतक न खोले जाने से लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन के मनमानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि महिला चिकित्सालय की दुव्र्यवस्थाओं के चलते योगी सरकार की बदनामी हो रही है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञापन देने वालों में रूद्र पांडेय, रामसकल चैहान, सौरभ गुप्ता, दिनेश, विपुल, शशिकांत आदि शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment