.

मुबारकपुर::परछन के दौरान पहिलाओं पर पथराव, हुई घायल,पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

मुबारकपुर:: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो मे बुधवार की शाम डीह बाबा के स्थान पर परछन के दौरान डांस कर रही महिलाओं की दुसरे समुदाय के लड़कों द्वारा मोबाइल फोटो खीचनें को लेकर आपत्ति जताने के बाद एक पक्ष के लड़कों द्वारा ईट पत्थर चलाने जाने लगा। जिसमे आधा दर्जेन महिलाएं घायल हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पहुच कर मामलाशांत करते हुए मौके से कुछ लोगो को हिरासत मे लिया।
इधर दर्जन भर महिलाएं थाने पर पहुच कर घटना मे शामिल लोगो के खिलाफ कार्यवाही की माग करने लगी ।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाने के अमिलो से सजय पुत्र हरिहर की बरात रौनापार थाने के करखिया गाव के बुधवार की शाम जा रही थी। शाम को अमिलो गाव डीह स्थान पर महिलाए परछन कर रही थी कि दूसरे वर्ग कुछ लडके नाच रही महिलाओं का विडिओ बनाने लगे । महिलाओं द्वारा विरोध करने गली गलौज होने लगी । जिसपर महिलाओं ने जानकारी अपने पर फोन कर दी। उनके अभिभावक मौके पर पहुच गये, इतने मे ईट पत्थर फेंका जाने लगा जिसमे आधा दर्जेन महिलाएं घायल हो गयी। घायलो मे मनभावती 30 वर्ष,उर्मिला 40वर्ष,फुला देवी 45वर्ष,दुर्गीवती 46 वर्ष,सुनीता36वर्ष,रामदासी 55वर्ष बताई जा रही हैं। पीडित मनावती देवी पत्नी पर्मेश्वर ने आधा दर्जन लोगो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ को हिरासत में ले लिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment