.

शर्मनाक ! एक साल पहले गैंग रेप, अब शादी के दूसरे दिन पति को भेजा वीडियो,ससुराल से निकाला

आजमगढ़ :: जिले से ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन आपके भी होश उड़ सकते हैं। एक युवती के साथ गांव के ही युवकों ने साल भर पहले गैंगरेप किया और वीडियो बनाया। युवती की शादी अभी बीते हफ्ते हुई। अभी उसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि दुष्कर्म करने वाले युवकों ने वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो सामने आने के बाद पति ने उस पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता न्याय की गुहार लगाने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि 2017 में उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। मुकदमा भी गंभीरपुर थाने में दर्ज कराया गया था। मेडिकल मुआयना से लेकर उसका बयान भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। दुष्कर्म के दौरान ही युवकों ने वीडियो भी बना लिया था। वीडियो के आधार पर वे उस पर कहीं और शादी न करने का दबाव भी बनाते रहते थे। इसके बाद भी परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। बीते 26 अप्रैल को उसका ब्याह भी जनपद में ही हो गया  विवाह के बाद वह विदा होकर पति के साथ ससुराल पहुंची। अभी उसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि दुष्कर्म करने वाले युवकों ने वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया। फिर क्या था दुष्कर्म की पूर्व में शिकार हो सकी युवती को पति ने भी ठुकरा दिया और उसे उसके मायके भेज दिया। पीड़िता ने गंभीरपुर थाना पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और न्याय दिलाने की मांग की। पीड़िता का कहना था कि अब तक जिंदगी बर्बाद हो गई है न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। सीओ सदर मो. अकमल खां का कहना है कि पूर्व में दुष्कर्म का मुकदमा थाने पर दर्ज हुआ है, जिसकी विवेचना चल रही है। अब वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है तो इसकी भी जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का विवेचक को निर्देश दे दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment