.

.

.

.
.

भूमि विवाद में गोली लगने से घायल व्यक्ति की हुई मौत, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

प्रधान पति ने थाने में आधा दर्जन लोगो के खिलाफ दी तहरीर
आजमगढ़:: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई पंचायत के दौरान सोमवार की शाम को चली गोली में उमाशंकर राय 45 पुत्र पारसनाथ राय की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गंभीरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप चौधरी मय फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक गांव में पूरी तरह शांति थी पर गमगीन माहौल बना हुआ है । ग्रामवासी मृतक उमाशंकर के शव को पोस्टमार्टम हाउस से घर आने का इंतजार कर रहे थे। अमौड़ा गांव निवासी बसंती के पिता तेजू राम के उसके अलावा अन्य कोई संतान नहीं था। तेजू ने अपनी मृत्यु से पूर्व अपनी संपत्ति बेटी के नाम से कर दी थी। ग्राम समाज की जिस भूमि पर उसका पुराना मकान था उस भूमि पर वह अपना नया मकान बनवाने लगी। इस पर उसके पट्टीदार भोजू पक्ष के लोग विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर उक्त दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पीड़ित बसंती ने मकान बनवाने के लिए एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई थी। एसडीएम लालगंज के आदेश पर ग्राम प्रधान ने उक्त भूमि को बंसती के नाम से आवासीय पट्टा कर दिया था। आवासीय पट्टा होने के बाद प्रधानपति मनीष राय सोमवार की दोपहर को लगभग बारह बजे मौके पर विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे। इस बीच भोजू की ओर से बेचू राय आदि आ गए। उक्त दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी के दौरान हाथापाई होने लगी। हाथा पाई के दौरान उनमें जमकर ईंट पत्थर चलने लगे। पथराव में प्रधानपति मनीष का भाई 27 वर्षीय अमरीश राय पुत्र सुरेंद्र राय, 58 वर्षीय सुरेंद्र राय पुत्र पारस नाथ राय घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रधानपति की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव के बाद प्रधानपति के चाचा उमाशंकर कुछ देर बाद गांव से होकर जा रहे थे कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लक्ष्य कर उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से 45 वर्षीय उमाशंकर राय पुत्र पारसनाथ व 28 वर्षीय दिनेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद घायल हो गए थे ।जिनकी आज मौत हो गयी। मृतक उमाशंकर के पास दो पुत्र नीतीश राय 14 वर्ष, कथा देव 8 वर्ष तथा एक पुत्री नैना 10 वर्ष की है। मृतक उमाशंकर मुंबई में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे जो 10 दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी में परिवार के साथ घर आए थे। इस मामले में प्रधान पति मनीष राय द्वारा गांव के कई लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है। वही पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने थानाध्यक्ष की लापरवाही पाये जाने पर तत्काल लाइन हजिर कर दिया और उनके स्थान पर हल्का दरोगा को तैनात किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment