.

मण्डलायुक्त कार्यालय के सेवानिवृत्त वाहन चालक को दी गयी भावभीनी विदाई

आज़मगढ़ ::- मण्डलायुक्त कार्यालय में वाहन चालक के पद पर कार्यरत रहे अवधेश कुमार पाण्डेय को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उन्हें  बुधवार को भावभीन विदाई दी गयी, जिसमें उपस्थित कर्मचारियों ने उनके कर्तव्य पराणता, समयवद्धता, आचरण और व्यवहार के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह सम्बोधित करते हुए प्रधान सहायक अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री पाण्डेय एक व्यवहार कुशल एवं सरल स्वभाव के धनी हैं। उन्होंने कहा कि यह इनकी विशेषता है कि सरकारी सेवा में लम्बी अवधि सेवारत होने के दौरान कभी भी किसी अधिकारी या कार्यालय के कर्मचारी की नाराजगी का सामना नहीं करना पड़ा। इसी क्रम में थाना सिधारी के एसआई घनश्याम यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासकीय सेवा में रहने वाले हर अधिकारी कर्मचारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना होता, जो दुःख का नहीं बल्कि खुशी का अवसर होता है, क्योंकि इस दिन के बाद वह कई बन्धनों को आजाद होकर स्वतन्त्र रूप से पारिवारिक जीवन में प्रवेश करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द ने अपने उदबोधन में कहा कि अवधेश कुमार पाण्डेय केवल एक कुशल वाहन चालक नहीं बल्कि यह मृदुभाषी एवं व्यवहारकुश व्यवक्तित्व के धनी भी हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से यह अपने सेवाकाल में एक सफल कर्मचारी के रूप में अपने दायित्वों का वहन कुश्लतापूर्वक किया है उसकी प्रकार वह अपने पारिवारिक जीवन में भी पूरी तरह सफल रहेंगे। कार्यालय के नाज़िर आरएन सिंह ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय की कर्तव्यनिष्ठा, व्यवहार, समयवद्धता हम सब के लिए अनुकरर्णीय एवं प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का संचालित करते हुए अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील प्रजापति ने सेवानिवृत्त वाहन चालक की अनेक खूबियों को बताया। विदाई समारोह को आरआरके विजय प्रकाश सिंह, आरए शहाब खाॅं, संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के रमापति यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। अन्त में प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त वाहन चालक को माला पहनाकर तथा रामचरित मानस, शाल, सूद, छाता आदि भंेट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment