जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करें -जिलाधिकारी
आजमगढ़ 1 मई 2018 -- जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने दिए हैं। उन्होने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता है और इसकी मानीटरिंग शासन स्तर पर की जाती है, अतः निस्तारण मे किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सदर तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अनुपस्थित हैं तो उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होने बताया कि इस अवसर पर कुल 196 मामले आए जिसमे से 9 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष मामलों को समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिया गया। कुल 196 मामलों मे राजस्व विभाग के 154, पुलिस विभाग के 20, विकास विभाग के 7, स्वास्थ्य विभाग के 1, शिक्षा विभाग के 4 तथा अन्य विभागों के 10 मामले शामिल हैं। अधिकांश मामले राजस्व/भूमि विवाद के रहे, जिसे जिलाधिकारी ने श्रावस्ती माडल से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एक फरियादी द्वारा जमीन विवाद संबंधी आवेदन दिये जाने पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को मामले को तुरन्त निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जमीन संबंधी विवाद को हल करने मे राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी सीटी सुभाष चन्द्र गंगवार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक दुर्गा दत्त शुक्ल, सीएमओ डाॅ0 रविन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, उपनिदेशक कृषि डाॅ0 आरके मौर्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार वीके मोहन, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश चन्द्र, नायब तहसीलदार नगर अखिलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment