.

बोलेरो से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग,चालक झुलसा

सरायमीर :आजमगढ़ : सरायमीर कस्बा के पुलिस बूथ के समीप गुरुवार की सुबह बोलेरो में हुई टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इससे बाइक चालक आग से गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव निवासी 57 वर्षीय राम शकल प्रजापति पुत्र जगन्नाथ प्रजापति गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे घर से अपनी विवाहिता बेटी रेनू को बाइक पर बैठाकर उसे उसके ससुराल पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में वह सरायमीर कस्बा के पुलिस बूथ के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रही बोलेरो चालक की तबियत अचानक खराब हो गई । इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक में टकरा गई। टक्कर से बाइक सड़क पर पलट गई और बाइक की टंकी से पेट्रोल के निकलने से आग लग गई। इससे बाइक चला रहा रामशकल आग से गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बाइक के पीछे बैठी बेटी रेनू छटक कर दूर गिर जाने से वह बाल-बाल बच गई। कस्बा के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाया। पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे राम शकल को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां से रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लेने के बाद गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment