.

.

.

.
.

भागवत कथा:: भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुन भक्त हुए निहाल

आजमगढ़:: नगर के मुख्य चौक स्थित अठवरिया में मैदान के मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का मनारम वर्णन किया गया। कथावाचक व्यास गनेश उपाध्याय ने कहा कि जब धरती पर कंस का अवतरण हुआ तो फिर भगवान ने माता देवकी के आठवें पुत्र के रूप में धरती पर अवतार लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी बाल लीलाओं से सभी का मनोरंजन किया। कभी माखन खाने के लिए ग्वालों के साथ घर में घुसकर मटकी को फोड़ देना,कभी सहेलियों के साथ जल भरने जा रही गोपियों की मटकी को फोड़ देना आदि शामिल था। इस दौरान उन्होंने शैशवावस्था में ही अनेक दानवों का वध करके धरती से राक्षसों का सर्वनाश किया। इस दौरान भागवत कथा में श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी भी सजाई गई है । जिसे देख वहां मौजूद सभी श्रद्धालु निहाल हो गए। प्रवचन के बीच में गीत संगीत के आयोजन में लोगों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा मैदान गूंज उठा। इस मौके पर प्रतिष्ठित व्यापारी श्याम प्रकाश अग्रवाल। ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुंद अठवरिया, पप्पू अठवरिया,सौरभ डालमिया, संजीव अग्रवाल,प्रत्यूष डालमियां आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment