आजमगढ़:: अतरौलिया नहर विभाग की लापरवाही से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। लोग विभाग को कोसते रहे। बता दे किं अतरौलिया से देवरिया बाजार अंबेडकरनगर जाने वाली सहायक सड़क पर स्थित मीरपुर गांव में नहर के लिए पुलिया बनी है लेकिन पुलिया की रेलिंग टूट कर समाप्त हो गई है। शनिवार की शाम को बारात को लेकर एक बस अहिरौला से अंबेडकरनगर के लिए जा रही थी। लेकिन पुलिया की जर्जर स्थिति से अनजान बस चालक वहां पंहुच गया और रेलिंग सही न होने से बस तिरछी होने लगी, लेकिन जल्दी ही उसने स्थिति का आभास कर लिया और उसकी सावधानी से बड़ी दुर्घटना टल सकी और गाडी को कड़ी कर सारे बाराती बस से सुरक्षित उतर गए। स्थानीय लोगों के बताया की उक्त पुलिया के निर्माण की शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है लेकिन अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ माह पूर्व प्रमुख सचिव को इस जर्जर पुलिया के बारे में अवगत भी कराया गया था। प्रमुख सचिव ने मामले की जांच सीडीआें को सौंपी थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नही हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment