.

अस्पतालों में एण्टीरैबीज इंन्जेक्शन नहीं,भारत रक्षा दल ने सीएमओ को मांगपत्र सौंप दी चेतावनी

आजमगढ़ :: इस भयंकर गर्मी के मौसम में जिले में बड़ी संख्या में लोग कुत्ते आदि जानवरों के काटने का शिकार हो रहे हैं, जिससे फैलने वाले रैबीज से बचाव हेतु कई महीनों से जिला अस्पतालों में एण्टीरैबीज इंन्जेक्शन नहीं मिल रहा है। जिससे छुब्ध भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल के नेतृत्व में आज मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ को मांगपत्र देकर मांग किया और चेतावनी भी दिया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों से कुत्ता व अन्य जानवरों के काटने से पीड़ितों को उक्त इंजेक्षन अतिषीघ्र उपलव्ध कराया जाय। यदि ऐसा नही हुआ तो संगठन के कार्यकर्ता मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
मांग-पत्र देने आये कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी अस्पतालो से उक्त इंजेक्षन न मिल पाने के कारण सम्पन्न लोग तो बाजार से खरीद कर लगवा ले रहे हैं लेकिन गरीब एक दो बार अस्पताल का चक्कर लगाकर झाड़-फूंक का सहारा लेकर बैठ जा रहे है। ऐसे में पींड़तो पर रैबीज बीमारी का खतरा बढ़ गया है। लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को लोगों के स्वास्थ्य से कोई मतलब ही नही हैं, चुपचाप वेतन उठा रहे हैं। इस दुर्व्यवस्था पर अब हम चुप नही बैठेंगे, हम इसके लिये संघर्श करेंगे। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, आलोक शर्मा, प्रवीण कुमार गौड़,, दुर्गेश श्रीवास्तव, अरूण सिंह, निशीथ रंजन तिवारी, आशीष मिश्रा, राजकिशोर सिंह, राम जनम निषाद, कौशलेन्द्र अस्थाना ‘राजन’ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment